The Railway Ministry has given an important advice to the passengers traveling in the train, while advising the passengers, the Railway Ministry has made a tweet, Be a responsible rail traveller. For a pleasant and comfortable journey, travel only with limited luggage so that other co-travellers of the train do not have trouble, in case of excessive luggage, book it in a luggage vehicle. Now there is also this facility that by paying a fee, you can get your goods delivered to your home.
रेलवे मंत्रालय ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों को एक जरूरी सलाह दी है, यात्रियों को सलाह देते हुए रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है, जिम्मेदार रेल यात्री बनें. सुखद और आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्यधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें. अब तो ये सुविधा भी है कि शुल्क देकर आप घर तक अपना सामान पहुंचवा सकते हैं.
#IndianRailway #IRCTC #Luggage